बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में तेज हवा और बारिश के साथ हुई जबरदस्त ओलावृष्टि, देखें VIDEO

जमुई में तेज हवा और बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई. इस कारण जमुई में ठंडी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में बारिश के साथ ओलावृष्टि 13 जनवरी तक होने की संभावना है.

जमुई में बारिश के साथ ओलावृष्टि
जमुई में बारिश के साथ ओलावृष्टि

By

Published : Jan 12, 2022, 10:58 PM IST

जमुईः बिहार में जमुई (Jamui Weather Update) के सोनो प्रखंड में तेज हवा और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. चकाई प्रखंड में तो ओलावृष्टि नहीं हुई लेकिन दोपहर के बाद से ही रुक-रुक कर ठंडी हवा के साथ छिटपुट बारिश भी हुई. लक्ष्मीपुर प्रखंड में पूरे दिन बिना धूप के कोहरे छाए रहे. शाम होते ही बूंदाबांदी शुरू हो गई. बता दें कि तेज हवा और बारिश से जमुई में ठंड बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें- कैमूर में ओलावृष्टि से सरसों की फसल बर्बाद, सदमे में किसान

वहीं बरहट प्रखंड में भी ओलावृष्टि नहीं हुई, लेकिन दोपहर से ही ठंडी हवा के साथ बूंदाबांदी होने से ठंड बढ़ गई है. मिनी शिमला कहे जाने वाले सिमुलतला में भी लगभग 20 मिनट तेज बारिश हुई. जिस कारण ठंड में काफी बढ़ोतरी हो गई है. जमुई प्रखंड में भी दोपहर दो बजे के बाद से ही बारिश हो रही है. बारिश के साथ हवा चलने के कारण कनकनी शुरू हो गई.

जमुई में बारिश के साथ ओलावृष्टि

जिले के दस प्रखंड में दिनभर हल्की बूंदाबांदी होती रही. ठंडी हवा भी चलती रही और आसमान में बादल छाए रहे. देर शाम जिले के केवल सोनो प्रखंड में अचानक तेज हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गई और जबरदस्त ओलावृष्टि शुरू हो गई और ओले पड़ने लगे.

इसे भी पढ़ें : Bihar Weather Update: बिहार में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार, 13 जनवरी तक अलर्ट जारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details