जमुईःबिहार के जमुई के विजय यादव हत्याकांड के षड्यंत्रकर्ता शूटर हबीब मियां को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार (Jamui SDPO Dr Rakesh Kumar) ने प्रेस वार्ता कर हबीब मियां के गिरफ्तारी की जानकारी दी. इस धटना का मुख्य आरोपी षड्यंत्रकर्ता शूटर हबीब मियां काफी दिनों से पुलिस को चकमा देने का प्रयास कर रहा था घटना के बाद वह बंगाल सहित अन्य राज्यों में अपना ठिकाना बदल रहा था. एसपी के निर्देश पर लगातार तकनीकी सेल और एसआईटी उसके गतिविधि पर नजर रखे हुऐ थी. कोलकाता में छुपे होने की जानकारी पर गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-जमुई : घर के सामने शराब पीने से मना किया तो चलीं लाठियां, आठ लोग घायल
"बीते दिनों विजय यादव की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. मामला जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र का था धटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था और कार्रवाई करते हुऐ मुख्य शूटर आबिद और उसके सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मुख्य षड्यंत्रकर्ता शूटर हबीब मियां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है."- डॉ. राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ
विजय यादव को मारने के लिये 10 लाख की मांगी गई थी रंगदारीःपकड़े गये हबीब मियां ने बताया कि विजय यादव हत्याकांड का एक माह पूर्व प्लान बना था. विजय यादव को मारने के लिऐ 10 लाख की मांग की गई थी. 07 लाख में फाइनल हुआ था. हम हत्या नहीं किया है. केवल अपराधियों के साथ थे. हमने पूछा था काहे हत्या करना चाहतो हो तो हमको बोला था. आम खाने से मतलब रखो पेड़ गिनने का कोशिश मत करो. हत्या के बाद 02 लाख मिला था. बाकी पैसा के लिऐ फोन किये तो अनसारूल बोला एक माह रूको तो देंगे. दो लाख में से हम 70 हजार रखे बाकी पैसा 70 हजार और 60 हजार दो लोगों को बांट चुके हैं.
ये भी पढ़ें-जमुई: गिद्धेश्वर जंगल से 2 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों