बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई शराब पीकर हंगामा कर रहे शिक्षक को भेजा जेल - Etv Bhart News

शराब बंदी के बीच नशे की हालत में हंगामा करने पर शिक्षक को (Teacher jailed for being drunk in Jamui) जेल भेज दिया गया. घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की है. गिरफ्तार शराबी की पहचान रतनपुर गांव निवासी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुराव में शिक्षक के पद पर कार्यरत राजकुमार पासवन के रूप की गई है. पढ़े पूरी खबर..

शिक्षक को भेजा जेल
शिक्षक को भेजा जेल

By

Published : Nov 21, 2022, 10:46 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में शराबबंदी कानूनकी धज्जियां (Liquor Ban in Bihar) शिक्षक उड़ा रहे हैं. जो लोग शराब नहीं पीने का शपथ ले चुके हैं, वे लोग ही शराब पीकर सड़क पर हंगामा करते नजर आ रहे हैं. जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिद्धौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार शराबी की पहचान रतनपुर गांव निवासी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुराव में शिक्षक के पद पर कार्यरत राजकुमार पासवन के रूप में हुई है.


ये भी पढ़ें : जमुई में बदमाशों ने ट्रक चालक और नाइट गार्ड के साथ की मारपीट, नकदी लूट कर फरार

रतनपुर गांव में शिक्षक शराब पीकर हंगामा कर रहा था :जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शिक्षक को गिद्धौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार शराबी की पहचान रतनपुर गांव निवासी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुराव में शिक्षक के पद पर कार्यरत राजकुमार पासवन के रूप में हुई है. शिक्षक राजकुमार पासवन नशे में धुत हो अपने ही भाई व उसकी पत्नी से लड़ाई कर रहा था. जिसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा गिद्धौर थानाध्यक्ष को दूरभाष पर दी गई. सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंच नशे में धुत हो हंगामा कर रहे शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.



"नशे में धुत हो हंगामा कर रहे शिक्षक को पकड़ कर लाया गया है. जहां जांच में भी उसके शराब सेवन करने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय का शिक्षक शराब पीकर कर रहा था. लोगों की सूचना पर उसे भेज दिया गया."-बृजभूषण सिंह, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :बेतिया: सरकारी कर्मचारी ने तोड़ी शराब ना पीने की शपथ, सड़क पर हंगामा करते लोगों ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details