जमुई:बिहार के जमुई में क्राइम मीटिंग (Crime Meeting in Jamui) हुई, जिसमें सभी थानों के थानाध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया. चकाई थाने में बैठक के दौरान जमुई एसपी सुमन शौर्य(Jamui SP Suman Shaurya) ने बढ़ते अपराध की रोकथाम, शराबबंदी का सख्ती से पालन, नक्सलियों सहित फरार अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई और फरार वारंटियों को पकड़ने पर विशेष जोर दिया. एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कहीं से नक्सलियों या अपराधियों की ओर से किसी से लेवी मांगने की शिकायत मिलती है तो उस पर अविलम्ब सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: नक्सली की रिहाई की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंच गए सैकड़ों ग्रामीण, पत्नी ने SP से लगाई इंसाफ की गुहार
क्राइम मीटिंग में एसपी का निर्देश:पुलिस अधीक्षक नेपत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर क्राइम मीटिंग रखी गई थी. इसमें विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने और क्राइम पर समीक्षा के बाद दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो जिले में क्राइम का ग्राफ नीचे गिरा है लेकिन इसके बावजूद पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना होगा.