जमुई:बिहार के जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Jamui) है. ताज घटना में शराब माफिया द्वारा लोगों की हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है.सोनो थाना क्षेत्र के जुगड़ी गांव में डबल हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार की देर शाम जमुई एसपी शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman) ने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन करते हुए डबल हत्याकांड मामले का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि शराब माफिया विकास चौधरी और अजय चौधरी के द्वारा दो कचरा चुनने वालों की गोली मारकर हत्या की गई है.
ये भी पढे़ं-जमुई में खौफनाक वारदात, ईंट भट्ठा के मुंशी की ईंट से कूचकर हत्या
'अजय चौधरी और विकास चौधरी दोनों सोनो थाना क्षेत्र में एक बड़े शराब माफिया के रूप में जाने जाते हैं. जिसके द्वारा लगातार पुलिस से बचने के लिए झाड़ियों में शराब छुपा कर रखा जाता था. जिसे मृतक मनोज मांझी और बालेश्वर मांझी द्वारा पी लिया जाता था. जिससे परेशान होकर शराब माफिया अजय चौधरी और विकास चौधरी ने 8 जनवरी की देर रात कचरा चुनने वाले मनोज मांझी और बालेश्वर मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.'- शौर्य सुमन, एसपी, जमुई
चुरा कर शराब पीने पर दो लोगों की हत्या :चुराकर शराब पीने पर दो लोगों को गोली मारकर हत्या करने का मामले का खुलासा करते हुए जमुई एसपी ने बताया किघटना का उद्भेदन 24 घंटे के अंदर ही कर लिया गया. जबकि शराब माफिया का एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसकी निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मुख्य आरोपी विकास चौधरी व अजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शराब माफिया ने दो लोगों की गोली मारकर की थी हत्या :गौरतलब है किबिहार के जमुई में खौफनाक वारदात (Crime In Jamui) को अंजाम दिया गया था. सोनो थाना क्षेत्र के जुगाड़ी इलाके में दो युवकों की गोली मारकर हत्या (Two Youth Shot Dead In Jamui) कर दी गई थी. गोलीबारी के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवकों की गोली लगने से मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई थी.