जमुई:बिहार के जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल (Jamui SP Pramod Kumar Mandal) ने वार्षिक रूटीन के तहत शनिवार को बरहट थाना का निरीक्षण किया. इसके पूर्व बरहट थाना के पुलिस बल द्वारा पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से निरीक्षण के दौरान एसआई कामेश्वर प्रसाद और बरहट थाना के पूर्व एसआई कृष्ण कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़ें-जमुई: नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड पर बोले एसपी- अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार
एसआई कामेश्वर प्रसाद कांड संख्या 21/13 नक्सली केस मामले में केस डायरी नहीं लिखने को लेकर और एसआई किशोर कुमार गुप्ता कांड संख्या में 93/17 प्रभार नहीं लेने को लेकर निलंबित किया गया है. कृष्ण कुमार गुप्ता वर्तमान में अभी चकाई थाने में पदस्थापित हैं. वहीं, थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार से लगभग ढाई घंटों तक थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली.
वहीं, इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए. देर शाम तक एसपी थाने के विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ता से बारी-बारी से कांडों की समीक्षा कर रहे थे. मौके पर अभियान एसपी सुधांशु कुमार, लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार, एसआई विद्यानंद कुमार, रवि शंकर तिवारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP