बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: SP प्रमोद कुमार मंडल ने की क्राइम मीटिंग, पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित

जमुई में अपराध पर नियंत्रण को लेकर एसपी ने पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया गया.

जमुई
जमुई

By

Published : Jun 9, 2021, 11:10 PM IST

जमुई:अपराध नियंत्रण करने को लेकर एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने अपने कार्यालय में तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. जिसमें अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Jamui Crime News: पहले नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाया फिर किया निकाह, जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

क्राइम मीटिंग का आयोजन
कोरोना संक्रमण के लहर के कम होते ही बुधवार को जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने अपने कार्यालय में जिले के सभी थानाध्यक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिले में अपराध पर नियंत्रण करने को लेकर क्राइम मीटिंग का आयोजन किया.

पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित
बताया जाता है कि एसपी ने दलित युवती को जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने के मामले में युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने पर एसपी ने चंद्रदीप थानाध्यक्ष आशीष कुमार को प्रशस्ति पत्र के साथ दो हजार रूपये इनाम की राशि देकर सम्मानित किया गया.

लापरवाह पदाधिकारियों की खैर नहीं
इस दौरान एसपी ने तमाम पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पेंडिंग पड़े जितनी भी मामले हैं उसे जल्द निपटाए. साथ ही कहा कि यदि थाने में कोई आवेदन लेकर आते हैं तो उनकी फरियाद को सुनकर उन्हें सम्मान के साथ जल्द उसे निपटाने का प्रयास करें. साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो पुलिसकर्मी अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Twitter पर वायरल 'नाबालिग दुल्हन' निकली बालिग, कहा- मेरे परिवार को बदनाम करना बंद करें

इस बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्ष के अलावा सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव, एसपी अभियान सुधांशु कुमार, झाझा एसडीपीओ सहित जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details