जमुई: कोविड 19 को देखते हुए जमुई एसपी डॉक्टर इनामुल-हक-मेंगनु ने लोगों को ईद घर में मनाने की सलाह दी. राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद एपसी ने मुसलमान भाईयों से घर में ही रहकर ईद मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सामूहिक तौर पर नमाज अता करना और ईद मनाना प्रतिबंधित है.
SP की अपील- इस बार घरों में अता करें ईद की नमाज, शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार - jamui sp
ईद पर्व को लेकर जमुई एसपी ने लोगों से घरों में त्योहार मनाने की अपील की है. साथ ही सामूहिक तौर पर नमाज अता करने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है.
Jamui
एसपी इनामुल-हक ने कहा कि ईद एकदम सादगी से मानएं. लेकिन सामाजिक दूरी का उल्लंघन न हो. इस बात का खास ध्यान रखें. उन्होंने आगे कहा कि अगर कहीं भी इकट्ठा पाए गए तो उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन की लोगों से अपील
बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से लगातार सामाजिक दूरी बनाने की अपील की जा रही है. साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का लगातार इस्तेमाल करनी की हिदायत दी जा रही है.