जमुईः बिहार के जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के भलुआ इलाके के पास अहले सुबह दो ट्रकों के बीचभीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद इसकी सूचना झाझा पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःJamui Road Accident: विवाह में खाने का सामान लेने गए चाचा-भतीजे की हादसे में मौत, शादी की खुशियां गम में तब्दील
जमुई में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्करः जानाकरी के मुताबिक झाझा-एनएच 333 स्थित भलुआ के समीप ये हादसा हुआ है, जिसमें दो ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि ट्रक समस्तीपुर जा रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ है. घटना में मृत चालक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
घायल चालक और खलासी हैं रिश्तेदारःघायल चालक की पहचान सफाउल खान और खलासी की पहचान सुफल खान साकिन भभुआ निवासी के रूप में हुई है. जो रिश्ते में मामा भांजा हैं. घायल खलासी ने बताया कि समस्तीपुर से वे लोग खाली गाड़ी लेकर दुमका जा रहे था. जैसे ही झाझा के कर्पूरी चौक के आगे बढ़े तभी सामने से एक ट्रक जिस पर पाइप लदा हुआ था, उसने हमारे ट्रक में टक्कर मार दी.
"हमलोग समस्तीपुर से खाली ट्रक लेके दुमका जा रहे थे. इसी दौरान कर्पूरी चौक के आगे सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी, घायल चालक मेरे मामा लगते हैं. दूसरे ट्रक के चालक की शायद मौत हो गई है. हमको ठीक से पता नहीं है"- सुफल खान, खलासी
वाहन में फंसा हुआ था चालक का शवःस्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि एक ट्रक चालक वाहन में बुरी तरह से फंस गया. जिसके शव को बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक से बाहर निकाला. इस दौरान मुख्य सड़क पर घटना होने के कारण दोनों तरफ वाहन की लंबी कतारें लग गईं. जिससे आवागमन घंटो बाधित रहा.