जमुई: बिहार के जमुई की बेटी को यूपी में सम्मान (Jamui Richa honored in UP) मिला है. इससे जिलेवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. जमुई की बेटी रिचा ने इतिहास रच दिया है. उसकी कामयाबी पर लोग बधाई दे रहे हैं. दरअसल, जिले के पाटलिपुत्र कॉलनी के मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की रिचा लखनऊ यूनिवर्सिटी की बैचलर इन फाइन आर्ट की छात्रा है. उसने पॉटरी डिजाइन (मिट्टी के बर्तनों में डिजाइन) में उत्तर प्रदेश के राजभवन में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया. उसे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंःPatna Holi Mela: कम कीमत में कपड़े और ज्वेलरी खरीदना है तो पटना ज्ञान भवन आएं, मिलेगा शानदार डिस्काउंट
यूपी के राज्यपाल ने पाॅटरी डिजाइन में किया सम्मानितः जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. रिचा के कार्य की लखनऊ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने भी प्रशंसा की है. रिचा के पिता सुजित सिंह बिजनेस करते है. वहीं मां बीनू सिंह शिक्षिका है. मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली बेटी की कामयाबी पर परिवार के साथ जिलेवासी गौरवांवित हो रहे हैं. जमुई की बेटी को बधाइयां भेजी जा रही है. वहीं उसके पैतृक घर पर दिवाली सा महौल है. बधाई देने वालों का उसके घर तांता लगा हुआ है और लोग मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार कर रहे है.
लखनऊ यूनिवर्सिटी में फाइन आर्ट की है छात्राः पाटलिपुत्र कॉलनी के रहने वाले सुजीत सिंह और शिक्षिका बीनू सिंह की बेटी रिचा लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई करती है. वहां वह बैचलर इन फाइन आर्ट की पढ़ाई करती है. माता-पिता बताते हैं कि रिचा का रुझान बचपन से नई चीजों को सिखने और बनाने में था. वह एक सधी हुई कलाकार है और नए डिजाइन और कलाकृतियों को बनाने में खासी रुचि रखती है. यहीं कारण है कि स्कूल की पढ़ाई के बाद उसने आगे चलकर बैचलर इन फाइन आर्ट करने का फैसला लिया.