जमुई: जिले के बरहट प्रखंड के मलयपुर में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एलजेपी आयोजित 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट रैली' को लेकर चौपाल कार्यक्रम में लोजपा नेता सह नवादा सांसद चंदन सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए चंदन सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एलजेपी ने कड़ी मेहनत शुरू कर दी है.
जमुई: चौपाल कार्यक्रम में एलजेपी सांसद ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना - Chaupal Program
'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट रैली' के तहत जिले में नवादा सांसद का आगमन हुआ. जहां उन्होंने चौपाल कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया. मौके पर उन्होंने बताया कि रैली एलजेपी नेता चिराग पासवान का विजन है.
'चुनावी रणनीति की जा रही है तैयार'
साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के जिन 129 विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन के बीजेपी और जेडीयू प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं उन सीटों के लिए रणनीति बनाई जा रही है. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए एलजेपी से टिकट लेने के लिए पार्टी ने कुछ नए नियम और शर्तें बनाईं हैं. जिसके तहत संबंधित विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 25 हजार नए लोगों को सदस्य बनाने वाले को ही टिकट मिलने की प्राथमिकता होगी.
'समस्या का पूरा ब्योरा कराना होगा उपलब्ध'
उन्होंने बताया कि टिकट की उम्मीद लेने वाले प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण समस्या का पूरा ब्योरा पार्टी कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा. वहीं, 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट रैली' के संबंध में बताया कि यह रैली एलजेपी नेता चिराग पासवान का विजन है. चिराग पासवान बिहार को देश के नंबर वन राज्यों की श्रेणी में ले जाना चाहते हैं.