जमुई : कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों - इस पंक्ति को गरीब परिवार के बेटे की मेहनत से उसे मिली सफलता ने सही साबित कर दिखाया है. जमुई जिले के सिकंदरा बाजार में पंचर टायर बनाने की दुकान चलाने वाले के बेटे(Puncture maker's son) मो. हदीद ने बीपीएससी की परीक्षा में 80 वां स्थान प्राप्त किया है. बीपीएससी 66वीं की परीक्षा में 80वां रैंक हासिल करने (got 80th place in BPSC exam) वाले मो. हदीद के पिता मो. समीम जमुई जिले के सिकन्दरा बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास वर्षों से गाड़ियों के पंक्चर टायर को बनाने का काम करते हैं.
परिवार ही नहीं समाज में मन रहा जश्न : आज गरीब परिवार के बेटे की सफलता पर पूरा परिवार और परिजन ही नहीं इलाके के लोगों में खुशी और उल्लास का माहौल है. मुफलिसी के साए में पंक्चर टायर बनाकर अपने बेटे की शिक्षा के लिए जागरूक पिता आज अपने बेटे की कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं. मुस्लिम समाज में भी जमुई जिले के इस प्रखंड के मो. हदीद के प्रखंड विकास पदाधिकारी पद पर आसीन होने से बहुत खुशी देखी जा रही है. मोहम्मद हदीद की सफलता पर परिजन एवं अन्य बुद्धिजीवी उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं.बीपीएससी परीक्षा में सफल हुए मोहम्मद हदीद ने बताया कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इस वर्ष मैं नौकरी ज्वाइन कर रहा हूं.