जमुई: बिहार में लगातार मॉब लिंचिंग की घटनाये बढ़ रही हैं. बढ़ते घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये जमुई पुलिस प्रशासन को आदेश दिया गया है. शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को मॉब लिंचिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में इस प्रकार की घटनाऐं बहुत घटी हैं. सर्वोच्च न्यायालय की ओर से आदेश पारित किया गया है. उसी का अनुपालन किया जा रहा है. पुलिस के द्वारा आम नागरिकों के बीच मॉब लिंचिंग को लेकर जागरूकता फैलाया जा रहा है.
मॉब लिचिंग के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक
उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय लोग और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा रही है. स्कूलों में भी कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि मॉब के द्वारा किया जा रहा काम असंवैधानिक है, गैरकानूनी है. कानून को हाथ में न लें. पुलिस का सहयोग करें.
जानकारी देते एसडीपीओ रामपुकार सिंह पुलिस की लोगों से अपील-
" मॉब लिंचिंग ( भीड़ द्वारा हत्या ) कानूनी अपराध "
- किसी प्रकार के घटना की सूचना पुलिस को दें.
- संदेह में किसी व्यक्ति के साथ मारपीट न करें.
- संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत पुलिस के हवाले करें.
- संदिग्ध व्यक्ति की पूरी जांच जरूरी है.
- कानून का पालन करें एवं पुलिस का सहयोग करें.