बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई पुलिस ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम - jamui news

चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी नक्सलियों का एक समूह बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चकाई थाना क्षेत्र के नौआडीह पंचायत के गोविंदपुर जंगल में जुटी है. जिसके बाद गिरफ्तारी की गई.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 30, 2019, 10:00 PM IST

जमुई: बुधवार को जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतगर्त गोविंदपुर जंगल से चकाई पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दोनों नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में लगे थे. लेकिन, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को रंगेहाथ दबोचा है.

थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी
इस सबंध में चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक समूह बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चकाई थाना क्षेत्र के नौआडीह पंचायत के गोविंदपुर जंगल में जुटी है. उन्होंने बताया कि इसी आधार पर त्वरित कर्रवाई करते हुये चकाई सीआरपीएफ के साथ एक टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें चकाई थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी पांचू अंसारी और उदयपुर गांव निवासी बहादुर मरांडी को गिरफ्तार किया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर मंटू यादव का अहम सहयोगी है. दूसरा नक्सली अंसारी पर चकाई थाना में दो मामला दर्ज है. गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस की उच्च अधिकारियों की ओर से गहनता से पूछताछ की जा रही है और बताए गए जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है.

एक और नक्सली गिरफ्तार
वहीं, झाझा थाना इलाके से भी एक नक्सली के गिरफ्तार होने की सूचना मिली है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान लोकाय निवासी कैलाश रजक के रूप में हुई है. वह नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा का अहम सहयोगी बताया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details