जमुई: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनों नक्सली संगठन के शीर्ष नेता प्रवेश दा, पिंटू राणा, सिद्धू कोड़ा और अरविंद यादव के खास हैं.
बताया जा रहा है कि तीनों, हथियार, कारतूस, नक्सली साहित्य के साथ अन्य प्रतिबंधित सामान पहुंचाते थे. पुलिस ने इनके पास से एक देसी राइफल, 2 देसी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
जमुई पुलिस ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार तीन नक्सली गिरफ्तार
एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि छापेमारी दल ने बीते 19 अक्तूबर को थाना क्षेत्र के बाहर अंबा भलगोरी गांव से पूर्व नक्सली विजय यादव को गिरफ्तार किया था. विजय यादव से पूछताछ करने पर दो अन्य नक्सली नरेश यादव और कमल वर्णवाल को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान गिरफ्तार नक्सली के जरिए छुपा कर रखे गए हथियार भी बरामद किए हैं. जिसमें एक देसी राईफल, दो देसी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
नक्सलियों के पास से बरामद हथियार और कारतूस नक्सलियों पर कई मामले दर्ज
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विजय यादव पर चार, कमल वर्णवाल पर दो और नरेश यादव पर अलग-अलग थानों में कुल 15 केस दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि सभी नक्सलियों को जेल भेजा गया है. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में अभियान एसपी सुधांशु कुमार, झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, झाझा एसटीएफ झाझा, सोनो और चरका पत्थर थानाध्यक्ष, नक्सल ऑपरेशन सेल, सीआईएटी और जिला पुलिस के जवान शामिल रहे.