जमुई:चकाई थाना अंतर्गत सरौन मोड़ के समीप से पुलिस ने सुबह करीब साढ़े चार बजे गुप्त सूचना के आधार पर विस्फोटकों की खेप ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. उसकी निशानदेही पर एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया है. चकाई थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने पूरी जानकारी साझा की.
जमुईः नक्सलियों को सप्लाई करने वाला विस्फोटकों का जखीरा लगा पुलिस के हाथ, दो अपराधी अरेस्ट - झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन
गिरफ्तार दोनों अपराधी नक्सलियों को विस्फोटक की सप्लाई करते हैं. दोनों का तार नक्सलियों से जुड़ा है. हालांकि, इस बार सप्लाई से पहले ही पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. पुलिस के अधिकारी दोनों से गहन पूछताछ कर रहे हैं.
झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि चकाई पुलिस को विस्फोटक गुप्त सूचना मिली. गिरीडीह के चतरो की तरफ से एक बाइक पर विस्फोटक सरौन के रास्ते दुलमपुर की तरफ लाया जा रहा है. सूचना के बाद चकाई पुलिस ने सरौन बॉर्डर के समीप वाहनों की जांच प्रारम्भ कर दी. इसी दौरान चतरो की तरफ से आ रहे एक बाइक को रोकने पर तेजी से भागने लगा. हालांकि पुलिस ने 5 किलोमीटर दूर जाकर पकड़ने कामयाबी हासिल की. जांच के क्रम में 600 पीस जिलेटीन, 2 क्वाइल कोडेक्स वायर के साथ बिना नम्बर का एक बाइक बरामद किया गया.
निशानदेही पर दूसरा अपराधी भी अरेस्ट
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पहचान गिरीडीह के देवरी थाना अंतर्गत बरजो गांव निवासी मो.मंसूर अली के रुप में हुई. मो.मंसूर की निशानदही पर चकाई पुलिस ने चितरडीह पुल के पास से देवघर देवीपुर निवासी बाइक सवार पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया. पूछताछ में मो.मंसूर ने बताया कि वह विस्फोटक पप्पू मंडल को डिलीवरी देने जा रहा था. वही डिलीवरी लेने के बाद विस्फोटक को मारगोमुण्डा के एक व्यक्ति तक पहुंचाना था. हालांकि मंसूर ने ये नहीं बताया कि विस्फोटक कहां से लेकर आया. पुलिस हर एक बिंदु पर गहन छानबीन कर रही है. बता दें कि दोनों नक्सलियों को विस्फोटक पहुंचाने का काम करते हैं.