जमुई:इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले में नई एम-3 मॉडल की ईवीएम से मतदान कराया जाएगा. जिसे बाहर से मंगाया जा रहा है. इसे रखने के लिए वेयर हाउस को खाली कराया जा रहा है.
जमुईः M-3 मॉडल की नई EVM से होंगे विधानसभा चुनाव - Jamui latest news
एसडीओ लखींद्र पासवान ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जिले की सभी विधानसभी सीटों पर नई एम-3 मॉडल की ईवीएम से मतदान कराए जाएंगे ,जो कि दूसरे राज्यों से बनकर आ रहे हैं.
नई ईवीएम से कराए जाएंगे विधानसभा चुनाव
सरकार के आदेश के अनुसार पुरानी ईवीएम को जिले में चिह्नित वेयर हाउस में रखा जाए रहा है. नई एम-3 मॉडल की आने वाली ईवीएम को यहां रखा जाएगा. उसी से जिले की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया जाएगा.
दूसरे राज्य से बनकर आएंगी ईवीएम
एसडीओ लखींद्र पासवान ने कहा कि एम-3 मॉडल की ये नई ईवीएम दूसरे राज्य से बनकर आ रही हैं. पुरानी ईवीएम और वीवीपैट को वापस भेजा जाएगा. इसलिए वेयर हाउस को खाली कराया जा रहा है. नई ईवीएम लाने के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है. उन्हें जल्द ही ईवीएम लाने के लिए भेजा जाएगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मंगाई जाएंगी.