बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: नगर परिषद अध्यक्ष पति ने भाजयुमो नेता के साथ की बदसलूकी

जमुई नगर परिषद अध्यक्ष के पति पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री अंकित तीसरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

जमुई
जमुई

By

Published : Feb 16, 2021, 7:32 PM IST

जमुई:शहर में नगर परिषद अध्यक्ष के पति की दबंगई देखने को मिली. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री अंकित तीसरी ने जब सरस्वती पूजा स्थल के आसपास फैले गंदगी की सफाई करवाने का आग्रह नगर अध्यक्ष पति संतोष साह से किया तो उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दी. जिसको लेकर जिला मंत्री ने सदर थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में नहीं हुई पढ़ाई, फीस माफ करने को लेकर अभिभावकों ने DM को सौंपा ज्ञापन

भाजयुमो नेता के साथ बदसलूकी
जिला मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा 15 फरवरी की दोपहर नगर अध्यक्ष के पति संतोष साह के मोबाइल पर फोन कर जानकारी दी थी कि महाराजगंज इलाके में काफी गंदगी है. जिसे साफ करवाने की कृपा की जाए. जिसके बाद उनके द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद नगर अध्यक्ष पति के खिलाफ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.

थाने में दर्ज कराई शिकायत
वहीं, पीड़ित के द्वारा सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को एक आवेदन देते हुए एक ऑडियो क्लिप दिया गया है. जिसके आधार पर पूरे मामले की जांच कर आरोपी नगर अध्यक्ष पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details