जमुई : बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग पासवान की मां यानी दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी चुनाव लड़ेंगी. ये कहना है चिराग पासवान का. चिराग पासवान ने ये भी कहा है कि वो खुद जमुई से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने पूरे फैसले को पार्टी संसदीय बोर्ड के फैसले के ऊपर छोड़ दिया है. चिराग का कहना है कि जो भी संसदीय बोर्ड फैसला लेगी उसका पालन करना हमारा धर्म है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव', चिराग की दावेदारी पर भड़के पारस.. कहा- मैं NDA का विश्वासी सहयोगी
हाजीपुर से लड़ेंगी चिराग की मां: बता दें कि हाजीपुर सीट से केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी चुनाव लड़ने को लेकर कहते आ रहे हैं. इस बार चिराग पासवान ने अपनी मां को लेकर कहा है कि वो हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगी. अगर ऐसा है तो NDA में घमासान होना तय है. पशुपति पारस किसी भी कीमत पर हाजीपुर सीट को हाथ से नहीं जाने देना चाहते. वहीं चिराग पासवान भी इसे हर हाल में अपने पास रखना चाहते हैं. 'मां' को मैदान में उतारकर चिराग एक तीर से दो शिकार करना चाहते हैं.
हाजीपुर लोकसभा सीट पर बवाल होना तय? : पशुपति पारस ये भी कहते रहे हैं कि चिराग का हाजीपुर में क्या है. उन्हें यहां लड़ने के लिए उनके भैया ने हाजीपुर भेजा था. अगर चिराग वहां से लड़ते हैं तो ये भाई साहब के फैसले का अपमान होगा साथ ही जमुई की जनता को धोखा देना होगा. इस विषय पर जब चिराग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कहां से लड़ूंगा इसका फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा. पार्टी जो निर्णय लेगी उसे मानना पड़ेगा.
जमुई में बरनार पुल का निरीक्षण करने गए थे चिराग: बता दें कि जमुई सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सोनो प्रखंड आए थे. यहां वो बरनार के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने नीतीश सरकार भी निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा कि मानक के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. घटिया क्वालिटी के मटेरियल से बने पुल हवा में ही क्षतिग्रस्त हो रहे हैं.