जमुईः लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनता से अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकसभा जमुई के साथ-साथ बिहार व पूर्ण देश में उपभोक्ता खाद्य मंत्रालय की ओर से कोरोना संकट के कारण हो रही खाने पीने की समस्या से निपटने के लिए सभी पीएचएच व अन्त्योदय कार्ड धारकों को तीन माह के लिए अतिरिक्त राशन मिलेगा. जिसमें निःशुक्ल 5 kg चावल व एक kg दाल प्रति व्यक्ति राशन की दुकान से मिलेगा. कृपया कर आप सभी राशन के दुकान से अतिरिक्त राशन प्रति व्यक्ति लेना ना भूलें.
जमुई सांसद चिराग पासवान ने जनता से की अपील, प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद - खाद्य मंत्री राम विलास पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि इस बात की जानकारी अपने साथियों को भी दें, ताकि जानकारी ना होने के अभाव में वे इससे वंचित ना हो सकें. यह मदद ऐसे समय में बेहद कारगार होगी. इसके लिए देश के खाद्य मंत्री राम विलास पासवान जी व देश के नायक नरेंद्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद.
Chirag pasvan
चिराग पासवान ने जनता से की अपील
वहीं, चिराग पासवान ने कहा कि इस बात की जानकारी अपने साथियों को भी दें, ताकि जानकारी ना होने के अभाव में वे इससे वंचित ना हो सकें. यह मदद ऐसे समय में बेहद कारगार होगी. इसके लिए देश के खाद्य मंत्री राम विलास पासवान जी व देश के नायक नरेंद्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद.