बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष को उपचुनाव में मिली हार से लेना चाहिए सीख: श्रेयसी सिंह - etv bharat bihar

जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने उपचुनाव में एनडीए को मिली जीत पर कहा कि ''जनादेश का सम्मान करते हुए विपक्ष को इस उपचुनाव से सीख लेनी चाहिए और अपने आप को बिहार के चहुमुखी विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार करना चाहिए.''

जमुई
जमुई

By

Published : Nov 2, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 9:14 PM IST

जमुई:बिहार उपचुनाव (Bihar By Election) में कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) और तारापुर (Tarapur) विधानसभा उपचुनाव में एनडीए (NDA) की जीत हुई है. एनडीए के घटक दल बीजेपी से जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने दोनों विजयी प्रत्याशी अमन भूषण हजारी और राजीव सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें-बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत

''इस जीत के माध्यम से मतदाताओं ने बिहार की प्रगतिशील एनडीए सरकार की विकासशील नीतियों पर अपनी मुहर लगा दी है. डबल इंजन की सरकार बिहार को सतत विकास की पटरी पर अग्रसर रखेगी. जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए विपक्ष को इस उपचुनाव से सीख लेनी चाहिए और अपने आप को बिहार के चहुमुखी विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु तैयार करना चाहिए.''-श्रेयसी सिंह, जमुई विधायक

बता दें कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर चल रहे उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जदयू प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. कुशेश्वरस्थान से जदयू प्रत्याशी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी उम्मीदवार को 12,698 मतों से हराया. वहीं तारापुर में जेडीयू प्रत्याशी को 3821 मतों से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें-'उपचुनाव में हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था, आज भी RJD सबसे बड़ी पार्टी'

कुशेश्वरस्थान:-

  • जदयू प्रत्याशी - 59887 वोट (12698 मतों से जीते)
  • राजद प्रत्याशी - 47192 वोट
  • कांग्रेस प्रत्याशी- 5603 वोट
  • लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी- 5623 वोट

तारापुर:-

  • जदयू प्रत्याशी - 78966 वोट (3821मतों से जीते )
  • राजद प्रत्याशी - 75145 वोट,
  • कांग्रेस प्रत्याशी- 3570 वोट
  • लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी- 5350 वोट

बिहार उपचुनाव में मिली हार पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि उपचुनाव में हम लोगों ने सत्ता पक्ष को कड़ी टक्कर दी. कुशेश्वरस्थान में अगर देखा जाए तो सहानुभूति भी जेडीयू के प्रत्याशी को मिली, लेकिन कोई बात नहीं हार-जीत चुनाव में चलती रहती है.

Last Updated : Nov 2, 2021, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details