जमुई:17वीं बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislative Assembly) के आखिरी दिन प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मानक स्टेडियमों के निर्माण व रखरखाव के संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया.
ये भी पढ़ें-जानें श्रेयसी सिंह ने विधानसभा में क्यों कहा- '..कौन सीखा है सिर्फ बातों से, सबको एक हादसा जरूरी है'
श्रेयसी सिंह ने पेश किया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव:जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार के 38 जिलों के सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर 302 स्टेडियम निर्माण के लिए 69 करोड़ 57 लाख 66 हजार 993 रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई थी. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 302 स्टेडियमों में अब तक 122 स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. 66 स्टेडियम निर्माणाधीन हैं और निर्मित 114 स्टेडियम का निर्माण गुणवत्ता के अनुरूप नहीं होने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.