जमुई:बिहार के जमुई में नेशनल सर्विस स्कीम के सात दिवसीय कैंप का उद्घाटन किया गया. जिले के केकेएम कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh), मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के उपकुलपति श्याम महाराज, एनएसएस के मुंगेर विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार और केकेएम कॉलेज के प्राचार्य जगरूप प्रसाद शामिल हुए. जिन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत इसका उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें-बोलीं श्रेयसी- 'राजनीति और खेल के बीच किया टाइम मैनेज, बिहार के लिए जीता गोल्ड, जमुई का भी हो रहा विकास'
कार्यक्रम में एनसीसी से जुड़े दर्जनों छात्र और छात्रा के कैडेट शामिल हुए. इस मौके पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि ''एनएसएस के माध्यम से जो कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, वो छात्र-छात्राओं के जीवन निर्माण के लिए लाभकारी साबित होगा. केकेएम कॉलेज जमुई जिले का सबसे पुराना कॉलेज है. इसमें बेहतर ढंग से पठन-पाठन की सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हो, यह हम लोगों की सबसे बड़ी जिम्मेवारी है. जिसके लिए हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना है, ताकि यहां के छात्र-छात्राओं का भविष्य और उज्जवल हो और उनके कैरियर का सर्वांगीण विकास हो सकें.''