जमुई:बिहार के जमुई के मजदूर की मौत (Jamui Laborer Dies) बेंगलुरु में हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र (Chakai Police Station) के अंतर्गत बरमोरिया पंचायत के गरुड़बाद गांव निवासी 45 वर्षीय केलु मियां के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 1 मजदूर की मौत, 1 गंभीर रूप से जख्मी
परिजनों ने बताया कि घर में आर्थिक तंगी रहने के कारण कमाने के लिए बेंगलुरु में काम करते थे. इसी दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से बेंगलुरु में मजदूर की मौत (Laborer Death in Bengaluru) गई और मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद उनके साथियों द्वारा स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.