जमुईः बिहार के जमुई जिले के मजदूर की मुंबई में मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. मुंबई में मकान बनाने के दौरान (Building Construction in Mumbai ) हुए हादसे में उसकी मौत हो गई. मकान बनाने के दौरान मसाला गिर जाने से यह हादसा हुआ. मृतक की पहचान जिले के चकाई थाना क्षेत्र के नेवाडीह गांव निवासी रूपलाल मुर्मू पिता जेठा मुर्मू उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःजमुई में ट्रैक्टर के नीचे दबने से मजदूर की मौत
सिर पर मसाला गिर जाने से हुई मौतःचकाई थाना क्षेत्र के मजदूर का मुंबई में दर्दनाक मौत हो गई है. परिवार वालों ने बताया कि रुपलाल मुर्मू मुंबई में रहकर मजदूरी का कार्य करता था. मुंबई में एक दसवीं मंजिल के मकान का निर्माण किया जा रहा था. इसमें वह मजदूरी कर रहा था. इसी दौरान दसवीं मंजिल से ट्रॉली का मसाला उसके सिर पर गिर गया और रूपलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसके सहयोगियों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
फ्लाइट से शव को मुंबई से लाया गयाः मौत के बाद उसके पार्थिव शरीर को फ्लाइट से मुंबई से रांची लाया गया. इसके बाद उसके शव को सड़क मार्ग द्वारा एंबुलेंस से गुरुवार की रात्रि उसके पैतृक आवास लाया गया. उसके पार्थिव शरीर के पहुंचते ही पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया. मृतक रुपलाल के बच्चों और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी व चार बच्चों को छोड़ गया. इसके लालन पालन को लेकर लोगों को चिंता हो रही है. वहीं शुक्रवार को रुपलाल का अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ेंः जमुई: ट्रैक्टर से कुचल कर मजदूर की मौत, चालक फरार