बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झूठा निकला बालक के अपहरण का मामला, विरोधियों को फंसाने की थी साजिश - जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र

जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मांगोचपरी गांव के 13 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला झूठा निकला. झुंड़ो पंचायत के तहत आने वाले इस गांव में बालक के परिजनों ने अपने विरोधियों को फंसाने की साजिश रची थी Conspiracy to implicate opponents in Jamui failed. बच्चे को अपने रिश्तेदार के घर से पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 1:21 PM IST

जमुई : जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र (Khaira police station area of ​​Jamui district) के झुंड़ो पंचायत अंतर्गत मांगोचपरी गांव से एक बच्चे के अपहरण का मामला (Jamui kidnapping case was false) सामने आया था. पुलिस को जानकारी दी गई थी कि गुरुवार की रात गांव के शैलेन्द्र सिंह के घर में बमबारी कर लूटपाट की गई और उनके छोटे बेटे अरुण कुमार (13 वर्ष) को अगवा कर लिया गया है. इस वारदात को आधा दर्जन अपराधियों ने अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें :-जमुई में लूटपाट के बाद बदमाशों ने किया घर से 14 वर्षीय किशोर का अपहरण

दो दिन पहले ही हुआ था विवाद :सूचना मिलने पर खैरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी. बच्चे के परिजनों की ओर से ये भी कहा गया था कि गत रविवार को फसल चराने के विवाद में गांव के ही चमरू रजक के बेटे डब्लू और बब्लू से अरुण का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद चमरू ने घर आकर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी और गुरुवार के रात ही ये वारदात हो गई. तब लूटपाट और बालक को अगवा होने के मामले को लेकर जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने कहा था, 'जिन लोगों पर बालक के अगवा करने का आरोप लगा है, उन लोगों ने दो दिन पूर्व में बालक के परिवार के खिलाफ एससी-एसटी थाने में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था, इसलिए इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है.'

जांच में हुआ खुलासा : खैरा के थाना प्रभारी सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के बटपार गांव से एक रिश्तेदार के घर से 13 वर्षीय बालक अरूण को बरामद कर लिया गया है. अरुण के स्वजनों ने विरोधियों को फंसाने की साजिश रची थी. इस तरह बालक के अगवा करने का मामला झूठा निकला.

ये भी पढ़ें :-जमुई : चिकित्सक अपहरण मामले में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

" जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बटपार गांव से एक रिश्तेदार के घर से 13 वर्षीय बालक अरुण को बरामद कर लिया गया है. अरुण के स्वजनों ने अपने विरोधियों को फंसाने की साजिश रची थी, झूठा निकला बालक के अगवा करने का मामला "

-सिद्धेश्वर पासवान, खैरा थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details