जमुई: जदयू नेता संजय प्रसाद ने एमएलसी के चुनाव (Bihar MLC Election) में अप्रत्यक्ष रूप अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) लखीसराय के मानीकपुर में अनौपचारिक तौर पर उनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके हैं. सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है. यहां से पार्टी का और कोई दावेदार नहीं है. संजय प्रसाद पूर्व एमएलसी हैं और इस बार भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से मन बना चुके हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव तो समय से होना था लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो पाया. चुनाव आयोग जब घोषणा करेगा, तो हम उम्मीदवार होंगे. पार्टी की ओर प्रेस कांफ्रेंस कर नाम की विधिवत घोषणा की जायेगी. उस दिन से हम उम्मीदवार होंगे. हम एमएलसी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में जो वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, विधायक, सांसद थे, उनके आशीर्वाद से हम 2015 में हम चुनाव जीते.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: सवर्णों को तरजीह और दलित वोट बैंक पर नजर, MY समीकरण वाले RJD का नया वर्जन