जमुई : जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाने की पुलिस ने जंगल से एक महिला के शव को बरामद (A woman's body recovered from the forest) किया है. महिला की पहचान केवाल नोढिया गांव की ललिता देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. वह इसी गांव के निवासी दिनेश शर्मा की पत्नी थी.
जंगल में शव छोड़कर फरार हो गया पति :गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के गईधाताड़ गांव निवासी ललिता देवी के भाई पिंटू राणा ने बताया कि सुबह 4 बजे उसकी बहन और बहनोई जंगल में लकड़ी काटने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान उसकी बहन के पति ने कुल्हाड़ी से काट कर उसकी बहन की हत्या कर दी (Husband killed his wife) और शव को जंगल में छोड़ कर फरार absconded by leaving the dead body in the forest) हो गया. जब देर शाम तक बहन नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई तो जंगल से शव बरामद हुआ. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.