जमुईः बिहार के जमुई जिले के चकाई रेफरल अस्पताल प्रबंधक पर आशा कार्यकर्ता ने घूस लेने का आरोप (Jamui Hospital Manager Taking Bribe) लगाया है. आशा कार्यकर्ता ने इस बात की लिखित शिकायत ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के माध्यम से रेफरल अस्पताल प्रभारी को दिया है. वहीं आशा कार्यकर्ता से अस्पताल प्रबंधक की ओर से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Taking Bribe Video Goes Viral) हो गया है.
पढ़ें-पुलिस के महिला से घूस लेने का वीडियो वायरल, इलाके में बना चर्चा का विषय
"स्वास्थ्य विभाग ने उम्र में अंतर का सुधार का आदेश आने के बाद सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपनी उम्र के अंतर का सुधार कराना है. इसी सुधार के नाम पर अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने मेरे से 10 हजार रुपया की मांग की. रुपया नहीं देने पर नौकरी की सेवा समाप्त करने के साथ तरह-तरह की धमकी दिया जाता था."गुड़िया देवी, आशा कार्यकर्ता
अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी को घूस लेने का आरोपःयह वायरल वीडियो रेफरल अस्पताल चकाई परिसर का बताया जा रहा है. वीडियो में अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी आशा कार्यकर्ता गुड़िया देवी को ऑफिस के पीछे वाले कमरे में ले जाते हैं, जहां पर दोनों के बीच घूस की रकम का लेन देन होता है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है की आशा कार्यकर्ता गुड़िया देवी अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी को घूस के तौर पर नकद रुपया दे रही हैं. अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी से वीडियो में पूछा जा रहा है कितने पैसे हैं. कितने पैसे हैं. इस पर वहां मौजूद कोई दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि पैसे पूरे हैं.
सीएस ने दिया जांच का आदेशःआशा कार्यकर्ता गुड़िया देवी बताया कि अस्पताल प्रबंधक की धमकी के बाद मैंने डर से रुपया दे दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चकाई रेफरल अस्पताल के कर्मियों में हड़कंप मच गया है. वहीं इस मामले में जिला चिकित्सा पदाधिकारी अजय भारती ने बताया है कि वीडियो संज्ञान में आया है उस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- मुजफ्फरपुर में मंगलवार को पुलिस पर हुए हमले का वीडियो वायरल, प्रशासन ने साधी चुप्पी
नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.