बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जानें किन-किन चीजों की दुकानों को खोलने की दी छूट - ddc arun kumar

सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ छूट दी है. डीडीसी अरुण कुमार के अनुसार इस छूट के दायरे मे आने वाली दुकानें दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी.

जमुई
जमुई

By

Published : May 8, 2020, 12:13 PM IST

जमुई: सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में लॉकडाउन 3.0 में कुछ छूट दी गई है. जिसके आलोक में जिला प्रशासन इलेक्ट्रिकल गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, ऑटोमोबाइल, टायर दुकान और गैरेज सहित निर्माण संबंधित सामग्रियों की दुकानों की खोलनी की अनुमति दी है. इसके अलावा प्रदूषण जांच केंद्र भी खोले जाएंगे.

4 घंटे खुलेंगी दुकानें
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीडीसी अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार से दुकाने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुली रहेंगी. दुकानदारों को तय समय अवधि में ही दुकान खुली रखनी है. इस दौरान लोग खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा लोगों को मास्क लगाकर घरों से निकलना है और सोशल डिस्टेसिंग का भी पूरा ख्याल रखना है.

जानकारी देते डीडीसी अरुण कुमार और अन्य

17 मई तक लॉकडाउन
लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकान ने यह फैलसा लिया है. बता दें कि राशन, दवा फल और सब्जियों के पहले से खोलने की अनुमति थी. फल और सब्जी वाले मोहल्लों और गावों में घूम-घूमकर भी बिक्री कर रहे हैं. 17 मई तक बिहार सहित देशभर में लॉकडाउन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details