जमुई: आबकारी विभाग की पुलिस शराब और शराबी ढूंढने निकली थी. इस दौरान पुलिस ने एक निर्दोष किराना दुकानदार को पकड़कर बेरहमी पीट कर घायल (Excise police injured shopkeeper in Jamui) कर दिया. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इसके बाद मौके की नजाकत को समझते पुलिस वाले निकल लिए. ग्रामीणों ने घायल किराना दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया. पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना (The incident of assault in the CCTV camera) कैद है. उत्पाद अधीक्षक कहते हैं कि मामले की जांच कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें :-घर से शराब पकड़ाया तो महिला बन गई 'चंडी'... त्रिशूल और तलवार लिए पुलिस पर टूट पड़ी
ग्रामीणों का आक्रोश देख निकल लिए पुलिस वाले: जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के बाबा ढाबा के समीप जमुई आबकारी विभाग की पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में एक युवक को जमकर पीट दिया. युवक को पीटते देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसे देख स्थानीय लोग अक्रोशित हो गए तब पुलिस वाले ने वहां से निकल जाने में ही भलाई समझी और भाग निकले. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को मलयपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. युवक ने सीने में दर्द की शिकायत की है. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. युवक की पहचान समीर फुलवरिया गांव निवासी डेगन मांझी का पुत्र मुकेश मांझी (30 वर्ष) के रूप में हुई है.
जांच में कुछ नहीं मिला तो लगा दिया शराब बेचने का आरोप: फुलवरिया में किराना दुकान चलाने वाले पीड़ित मुकेश मांझी ने घटना के बारे में बताया कि वह अपना और परिवार का भरण पोषण इसी दुकान से करता है. सुबह वह निजी काम से नवादा जाने की तैयारी कर रहा था. सोचा एक घंटे के लिए दुकान खोलेगा और इसके बाद नवादा चला जाएगा. जैसे ही दुकान के पास पहुंचा आबकारी के पुलिस वालों ने दौड़ कर उसकी गाड़ी पकड़ ली.फिर गाड़ी के डिक्की को चेक किया. जब पुलिस को कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने शराब बेचने के आरोप लगा कर उसकी पिटाई शुरू कर दी.
बेरहमी से पीटते रहे पुलिस वाले :दुकानदार अपना दोष पूछता रहा और पुलिस वाले उसे पीटते रहे. इसके बाद वह दुकानदार गिर गया.उसकी पिटाई की पूरी घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. घटना के बाबत स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि कोई बाबा ढाबा के पास चाय पीने आया था. कोई बगल से गुजर रहा था. सभी ने देखा कि आबकरी विभाग की पुलिस मुकेश माझी को बेरहमी से पीट रही है. पुलिस उसे शराब बेचने के आरोप में डंडे और लात- घूंसे से बेरहमी से पीट रही थी. स्थानीय ग्रामीण मकेश्वर यादव ने बताया कि युवक घर के पास ही किराना दुकान चलाता है और वह सीधा- साधा इंसान है, जो किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में उत्पाद विभाग की पुलिस की कार्रवाई को लेकर आक्रोश है.
एससीएसटी थाने में दर्ज कराई शिकायत : मुकेश मांझी ने बताया कि पूरी घटना को लेकर एससीएसटी थाने में उत्पाद विभाग की टीम सहित तीनों सिपाहियों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय के लिए उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. इस मामले में फोन के माध्यम से बात करने पर उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- जमुई में टमाटर के नीचे छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त, एक गिरफ्तार