जमुई: झारखंड से जमुई के रास्ते बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling) की जा रही है. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मांगोबंदर पुल के पास से वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया है. जमुई उत्पाद विभाग (Jamui Excise Department) की टीम ने वाहन की तलाशी के दौरान छुपाकर रखे गए 82 बोतल लगभग 45 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही कार सवार दो लोगों (Liquor Smuggler) को गिरफ्तार भी किया गया है.
यह भी पढ़ें-रोहतास में 4905 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, दारू की होम डिलेवरी करने वाले भी चढ़े हत्थे
जब एक महिंद्रा जैलो वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो सीट के नीचे, गेट के अंदर, डिक्की की तरफ, आगे डेशबोर्ड की तरफ कई जगह गुप्त तहखाना बनवाकर शराब छुपाया गया था. उत्पाद की टीम ने वाहन सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो अपने को वाहन चालक और उपचालक बता रहा हैं. गिरफ्तार दो लोगों में से एक दरभंगा जिले के लहेरियासराय का शंभु कुमार यादव तो दूसरा जोवियारा का रहने वाला राकेश कुमार मंडल बताया रहा है.