बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: DM ने सात निश्चय, जल जीवन हरियाली योजना पर बीडीओ और सीओ के साथ की समीक्षा बैठक - reviw meeting

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने नल- जल योजना का प्रखण्ड वार समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगले 8 दिनों में सभी संचालित योजनाओं को पूर्ण कर लिया जाए. साथ ही सभी योजनाओं के गुणवत्ता की जांच जरुरी है.

jamui
जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार

By

Published : Jun 12, 2020, 7:23 PM IST

जमुईः जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शुक्रवार को सभी बीडीओ और सीओ के साथ बैठक की. इस दौरान सात निश्चय योजना और जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा की गई. संवाद कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 8 दिन में सभी संचालित योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, सभी योजनाओं के गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी.

गली नाली योजना की समीक्षा क्रम में डीएम ने कहा कि यदि राशि उपलब्ध है तो योजना को 1 सप्ताह के अंदर पूरा किया जाए. लेकिन राशि नहीं रहने की स्थिति में गली नाली योजना को शुरू नहीं किया जाएगा. संचालित योजना को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया है. वहीं, आवास योजना में पहली और दूसरी किस्त की राशि अभिलंव ट्रांसफर करते हुए टारगेट के अनुरुप ही आवास को बनाया जाए.

वरीय अधिकारियों के साथ डीएम

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी
शौचालय योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने जियो टैगिंग करते हुए लाभुकों के खाते में राशि भेजने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूथों का वेरीफिकेशन कर रिपोर्ट भेजा जाएगा. इस बार विधानसभा चुनाव मे बूथ की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि बीयू, सीयू और वीवीपैट लाने के लिए अधिकारियों को एमपी और हैदराबाद भेजा जा रहा है. वहीं, सभी सीओ को राहत कैंप/क्वारंटीन सेंटर में हुए खर्च का लेखा-जोखा और पंजी संधारित करने का आदेश दिया.

बैठक में भाग लेते बीडीओ और सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details