बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: डीएम का प्रखंड पदाधिकारियों को टास्क, कहा- 'ग्रामीण क्षेत्रों में लाएं कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी' - Corona Vaccination

जमुई में कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तर के अधिकारियों को टास्क दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर टीकाकरण में तेजी लाई जाए.

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह

By

Published : Jun 2, 2021, 7:01 PM IST

जमुई:जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर पदाधिकारियों को टास्क दिया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहों पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी का सेवा सप्ताह: MLA श्रेयसी सिंह ने जमुई सदर अस्पताल में किया रक्तदान

जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला स्तरीय पदाधिकारियों में अनुमंडल पदाधिकारी जमुई प्रतिभा रानी को खैरा प्रखंड, भूमि सुधार उप समाहर्ता कुमार सिद्धार्थ को जमुई प्रखंड, भारती राज वरीय उप समाहर्ता को सिकंदरा प्रखंड, स्वतंत्र कुमार सुमन वरीय उप समाहर्ता को अलीगंज, प्रतिभा कुमारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बरहट प्रखंड, प्रकाश कुमार रजक अपर अनुमंडल पदाधिकारी को लक्ष्मीपुर प्रखंड, कुमार अनुज वरीय उप समाहर्ता को गिद्धौर प्रखंड, शशांक कुमार वरीय उप समाहर्ता को झाझा प्रखंड, भवानंद राय जिला कल्याण पदाधिकारी को सोनो प्रखंड एवं शशि शंकर वरीय उप समाहर्ता को चकाई प्रखंड की जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें कहा गया है कि इन ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई जाए.

ये भी पढ़ें- जमुई: कोरोना टीकाकरण को लेकर DM ने की बैठक, वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश

अवनीश कुमार सिंहने कहा कि जन सहयोग से ही कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है. अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. टीका पूरी तरह से सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details