बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई डीएम ने लॉकडाउन को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश, इन सेवाओं को दी जाएगी छूट - लॉकडाउन को लेकर जारी किए दिशा निर्देश

बिहार सरकार ने मंगलवार से 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. आज रात 12 बजे से लागू हुए लॉकडाउन में पैदल चलने वालों से भी पूछताछ होगी. अनावश्यक निकलने पर कार्रवाई होगी. आवश्यक सेवा, प्रशासन पुलिस, बैंक बीमा और मीडिया हाउस को छूट होगी.

jamui
डीएम ने लॉकडाउन को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

By

Published : May 4, 2021, 8:03 PM IST

जमुई:सरकार ने आज 12 बजे से 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है. इसको लेकर मंगलवार को डीएम अवनीश कुमार ने समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस किया और लॉकडाउन की रूप रेखा की जानकारी दी.

डीएम अवनीश कुमार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश

  • यह पूर्ण लॉकडाउन होगा जिसमें पैदल चलने वालों से भी पूछताछ होगी. अगर वे अनावश्यक घर से बाहर निकलते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी.
  • आवश्यक सेवा जैसे कोई ट्रेन से घर जा रहा है तो उसको छूट दी जाएगी.
  • इसके अलावा अगर किसी को जरूरी काम से कही बाहर जाना है तो ई-पास दिया जाएगा. इसके लिए जिला की वेवसाईट उपलब्ध है. उस पर इंतजाम किया जाएगा.
  • इसके अलावा एक ह्वाटसअप नम्बर भी जारी किया जाएगा. जो व्यक्ति जिस नम्बर से ई-पास के लिए आवेदन करेगा उसको उसी नम्बर पर ई-पास जारी किया जाएगा.
  • बैंक, बीमा, प्रेस मीडिया को इस लॉक डाउन से छूट दी गई है. यानि की जो अत्यावाश्यक सेवा है केवल उसे ही लॉकडाउन से छूट दी जाएगी.
  • मनरेगा का कार्य जारी रहेगा. इसका उदेश्य है कि जो मजदूर तबका है उसको रोजगार मिले और आमदनी बनी रहे. अन्यथा निराशा का माहौल कायम हो जाएगा.
  • सभी आवश्यक सेवा को छोड़ कर अन्य वाहन बंद रहेंगे. उसमें भी आधी क्षमता से वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी.
  • सभी रेस्टोरेंट, होटल, मिठाई दुकान बंद रहेगे केवल एनएच पर ढाबा को खोलने की अनुमति होगी ताकि आवश्यक सेवा के ट्रक चालकों को भोजन पानी मिल सके.
  • शादी में 50 और श्राद्ध कार्यक्रम में मात्र 20 को अनुमति मिलेगी.
  • शादी में मात्र 50 लोगो को शामिल होने की अनुमति होगी लेकिन इसके लिए तीन दिन पूर्व स्थानीय थाना को आवेदन देना होगा ताकि वे विवाह समारोह में जाकर चेक कर सके कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं.
  • जूलूस और बाराती निकालने पर प्रतिबंध रहेगा.
  • वहीं दाह संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी.
  • राशन कार्ड वालो को मई माह का राशन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. इसके लिए उनकाे एक पैसा भी नहीं देना होगा.

पूरे जिले में होगा मास्क का वितरण
मास्क का पूरे जिले में वितरण होगा. जबकि सिकंदरा नगर पंचायत क्षेत्र में जमुई नगर पालिका के द्वारा मास्क वितरण किया जाएगा. जब नगर पंचायत का फंड आएगा तब वो नगर परिषद जमुई काे भुगतान कर देगा. जमुई में विशेषकर गरीब लोगों को मास्क प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा. मौके पर डीपीआरओ राघवेन्द्र कुमार दीपक भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details