बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लेबर सेस को लेकर डीएम सख्त, श्रम सेस जमा नहीं करने पर बिल्डर जाएंगे जेल - Labor Superintendent will charge labor cess

डीएम अविनाश कुमार ने जिले के सभी भवन निर्माताओं को 1 प्रतिशत के दर से सेस जमा करने को कहा है. उन्होंने इस बाबत श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वे 10 लाख से अधिक की लागत से भवन बानने वाले कंट्रेक्टर और व्यवसायियों से एक प्रतिशत सेस वसूलें.

जमुई डीएम
जमुई डीएम

By

Published : Jan 31, 2021, 1:38 PM IST

जमुई:डीएम अविनाश कुमारने जिले के सभी बिल्डरों को 1 प्रतिशत के दर से लेबर सेस जमा करने को कहा है. उन्होंने श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वे 10 लाख से अधिक की लागत से भवन बानने वाले कंट्रेक्टर और बिल्डरों से एक प्रतिशत सेस वसूलें.

यह भी पढ़ें: नालंदा मर्डर केस को लेकर LJP ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा

लेबर सेस जमा नहीं करने पर जाना होगा जेल
उन्होंने कहा है कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि रियल स्टेट से जुड़े कारोबारी लेबर सेस जमा नहीं कर रहे हैं. अविनाश कुमार ने कहा कि जिन व्यवसायियों ने एक प्रतिशत सेस जमा नहीं किया है. अगर जल्द से जल्द सेस जमा नहीं किया गया तो आरोपी को 6 महीने की जेल और आर्थिक दंड लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दुकानदार ने सिपाही को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे एसआई को सीने पर मारी गोली

नक्शा पास करते वक्त ही वसूलें सेस
वहीं, जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि वैसे नियोजकों को सेस नहीं जमा करने पर 2 प्रतिशत की दर से सेस वसूला जाएगा. अगर वे फिर भी सेस जमा नहीं करते हैं. तो उनपर 6 माह का कारावास भुगतना पड़ेगा साथ ही अर्थिक दंड चुकाना होगा. वहीं, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नक्शा पास कराने के समय ही मकान के मूल्य के अनुरूप सेस वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details