जमुई: भारत निर्वाचन आयोग की खास हिदायत और राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष निर्देश पर जमुई में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है. यहां लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अनुमंडल कार्यालय परिसर में आम जनता को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई. यह प्रदर्शनी डीएम के अध्यक्षता में लगाई गई. जहां जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार ने ईवीएम का बटन दबाकर और डमी मत डालकर प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया.
EVM मशीन लोकतंत्र के लिए वरदान: इस दौरान उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन लोकतंत्र के लिए वरदान है. उन्होंने प्रदर्शनी की चर्चा करते हुए कहा कि इसके जरिए मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने का तरीका बताया जाएगा. साथ ही उनका वोट किस तरह किस प्रत्याशी को गया इसकी भी जानकारी उन्हें दी जाएगी. इसके अलावे निर्वाचकों को यहां पर वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट के कार्यप्रणाली से भी वाकिफ कराया जाएगा. उन्हें हर दृष्टिकोण से परिपक्व बनाया जाएगा.
"प्रदर्शनी केंद्र पर मौजूद तकनीकी टीम ईवीएम और वीवी पैट से बूथों पर मॉक पोल के दरम्यान लोगों में ईवीएम के प्रति फैली अफवाहों को दूर किए जाने का भी प्रयास किया जाएगा. ताकि लोग अपने मत के प्रति संतुष्ट रहें. जनता प्रदर्शनी स्थल पर आकार ईवीएम और वीवीपैट की हकीकत को जानें और प्रजातंत्र की जड़ों को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाएं."- राकेश कुमार, जिलाधिकारी.