जमुई:जिलासमाहरणालय के ठीक सामने बुधवार को हरियाली पार्क का उद्घाटन किया गया. पार्क में तालाब के अलावा टहलने, बैठने और योगा के साथ ही पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए अनेकों छायादार पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं. बता दें कि वर्षों से इस जगह पर कूड़े-कचरों के ढ़ेर के सिवा कुछ नहीं था. इसके बाद जिला प्रशासन के पहल और स्थानीय लोगों के सहयोग से आज यहां साफ और हरे-भरे पार्क का निर्माण कराया गया है.
जमुई हरियाली पार्क उद्घाटन के समय जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामूल हक मेंगनू, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीओ लखिंद्र पासवान, डीएफओ सत्यजीत कुमार, पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी, मीडियाकर्मी, संवेदकों के साथ ही अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे. बता दें कि जमुई संवेदक और स्थानीय लोगों के सहयोग राशि से हरियाली पार्क का निर्माण हुआ है. आज जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने उद्घाटन किया.