जमुईःबिहार की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने फिर स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में इस बार डबल ट्रैप स्पर्धा में यह कारनामा कर दिखाया है. उनकी इस उपलब्धि पर जमुई के डीएम, एसपी और डीडीसी ने उन्हें बधाई (Jamui DM and SP congratulated Shreyasi Singh) दी है.
ये भी पढ़ें: 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में श्रेयसी सिंह ने फिर झटका गोल्ड, डबल ट्रैप स्पर्धा में मारी बाजी
जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने विधायक श्रेयसी सिंह के गोल्ड पर सटीक निशाना साधने के लिए बधाई देते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामना दी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पटियाला में नया इतिहास रचा गया है. उनकी उपलब्धि युवाओं को प्रेरित करेगी. वे प्रगति की ऊंचाई के शीर्ष पर विराजें और जिला एवं राज्य का नाम देश-दुनिया में रोशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है.
वहीं, जमुई के एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने भी विधायक श्रेयसी सिंह की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि श्रेयसी ने जो कामयाही हासिल की है, वह हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने जमुई के साथ बिहार को गौरवान्वित किया है. खेल के लिए यह एक खास क्षण है, जिसे बयां करना मुश्किल है.