बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई के DM और SP ने गोल्ड जीतने पर श्रेयसी सिंह को बधाई दी, कहा- आपकी उपलब्धि युवाओं को प्रेरित करेगी - श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल जीता

बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल जीता (Shreyasi Singh Won Gold Medal) है. 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में स्वर्ण पदक जीतने पर जमुई के डीएम और एसपी ने उन्हें शुभकामनाएं (Jamui DM and SP congratulated Shreyasi Singh) दी हैं.

गोल्ड जीतने पर श्रेयसी सिंह को बधाई
गोल्ड जीतने पर श्रेयसी सिंह को बधाई

By

Published : Dec 12, 2021, 10:50 PM IST

जमुईःबिहार की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने फिर स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में इस बार डबल ट्रैप स्पर्धा में यह कारनामा कर दिखाया है. उनकी इस उपलब्धि पर जमुई के डीएम, एसपी और डीडीसी ने उन्हें बधाई (Jamui DM and SP congratulated Shreyasi Singh) दी है.

ये भी पढ़ें: 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में श्रेयसी सिंह ने फिर झटका गोल्ड, डबल ट्रैप स्पर्धा में मारी बाजी

जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने विधायक श्रेयसी सिंह के गोल्ड पर सटीक निशाना साधने के लिए बधाई देते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामना दी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पटियाला में नया इतिहास रचा गया है. उनकी उपलब्धि युवाओं को प्रेरित करेगी. वे प्रगति की ऊंचाई के शीर्ष पर विराजें और जिला एवं राज्य का नाम देश-दुनिया में रोशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है.

वहीं, जमुई के एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने भी विधायक श्रेयसी सिंह की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि श्रेयसी ने जो कामयाही हासिल की है, वह हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने जमुई के साथ बिहार को गौरवान्वित किया है. खेल के लिए यह एक खास क्षण है, जिसे बयां करना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: गोल्ड मेडल जीतने पर CM नीतीश ने श्रेयसी सिंह को दी बधाई, कहा- देश और राज्य के लिए गर्व का विषय

उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन ने भी बधाई देते हुए कहा कि विधायक श्रेयसी सिंह गोल्ड को निशाना बनाकर बिहार को गौरवान्वित किया है. उनकी कलात्मक निशाने ने सभी रुकावटों को भेद दिया और स्वर्ण पदक विजेता बनने का गौरव प्रदान किया है.

उधर, जानी-मानी समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने श्रेयसी सिंह की उपलब्धि पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्वर्ण पदक जीतकर आपने इतिहास रच दिया है. एकबार फिर आपने अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शन से सिद्ध किया है कि शक्ति का नाम ही नारी है, हमें आप पर गर्व है. इसके अलावे जिले के नामचीन चिकित्सक डॉ. एसएन झा, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव, अधिवक्ता विभा कुमारी और डॉ. नंदकिशोर प्रसाद यादव समेत तमाम लोगों ने भी श्रेयसी सिंह की उपलब्धि को यादगार पल बताते हुए कहा कि आपका नाम स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास में लिखा जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details