बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब तक कोरोना मुक्त है जमुई, DM ने की बचाव कार्यों की समीक्षा - कोरोना टेस्ट

जमुई जिला पदाधिकारी ने शनिवार को कोरोना बचाव कार्यों की समीझा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

Jamui
Jamui

By

Published : May 9, 2020, 10:48 PM IST

जमुई: जिला पदाधिकारी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उसकी तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि नल-जल के कार्य को 15 जून और पक्की गली योजना को 31 मई तक हर हाल में पूर्ण कराया जाए. इस दौरान मनरेगा और स्वच्छता कार्यों की भी समीक्षा की गई. निर्देश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को शुरू किया जाए ताकि रोजगार सृजन हो सके.

जमुई में कोरोना मरीज नहीं
उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग सभी जिला कोरोना पॉजिटिव हैं. एकमात्र जमुई जिला ही बचा हुआ है जहां कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों से आने वाले लोग जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं, उनमें से 45 लोगों का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट कल शाम तक आने की संभावना है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद भी उन्हें हर हाल में सेंटर पर ही रखा जाएगा.

बाहर से आने वाले होंगे क्वॉरेंटाइन
जिला पदाधिकारी ने कहा कि रेड जोन से आने वाले या मुंबई, पूणे, केरल और सूरत जैसे शहरों से आने वाले सभी लोगों को अवश्य ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाए. अन्य जगहों से आने वाले लोगों को शपथ पत्र लेकर होम क्वॉरेंटाइन में रखा जा सकता है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को रात में खाने में रोटी अवश्य दी जाए. जिस प्रखंड में किट नहीं है वे जिला कार्यालय से अवश्य मांगा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details