बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी राम रतन पांडे उर्फ ददवा आसनसोल से गिरफ्तार, जमुई कोर्ट से हो गया था फरार - Jamui criminal arrested from Asansol

जमुई कोर्ट से पेशी के दौरान फरार अपराधी राम रतन पांडे उर्फ ददवा को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार (Ram Ratan Pandey arrested from Asansol) किया. उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी, जो उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. पढ़ें पूरी खबर..

कुख्यात अपराधी राम रतन पांडे उर्फ ददवा आसनसोल से गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी राम रतन पांडे उर्फ ददवा आसनसोल से गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2022, 4:07 PM IST

जमुईःबिहार के जमुई का कुख्यात अपराधी राम रतन पांडे को आसनसोल से गिरफ्तार (Jamui criminal Ram Ratan Pandey arrested ) कर लिया गया है. वह बीते 28 सितंबर 2022 को जमुई कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. कुख्यात अपराधी व लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर निवासी राम रतन पांडे उर्फ ददवा को DIU की टीम ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला अंतर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः सलमान खान के हत्या की साजिश रचने वाले गिरोह का शार्प शूटर बिहार से गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी राम रतन पांडे उर्फ ददवा आसनसोल से गिरफ्तार

कोर्ट से पेशी के दौरान हो गया था फरारः राम रतन के गिरफ्तारी के संबंध में एसपी शौर्य सुमन ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकरारों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 28 सितंबर 2022 को जमुई कोर्ट में पेशी के दौरान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर निवासी व कुख्यात अपराधी राम रतन पांडे ऊर्फ दादवा ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया की गई थी.

गिरफ्तारी के लिए गठित की गई थी विशेष टीमः एसपी ने बताया कि विशेष टीम में सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा, खैरा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व DIU सदस्यों को शामिल किया गया. टीम ने अभियुक्त के फरार होने के दिन से ही उसकी गिरफ्तारी के लिए तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर विभिन्न जिलों व कई राज्यों में छापेमारी शुरू कर दी थी. की जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली थी कि अपराधी पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले अन्तर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र में रहा है.

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था ददवाःएसपी जमुई ने बताया कि रामरतन पांडे जमुई में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ था. उसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर 18 नवंबर को टीम के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला अंतर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया.

"बीते 28 सितंबर 2022 को जमुई कोर्ट में पेशी के दौरान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर निवासी व कुख्यात अपराधी राम रतन पांडे ऊर्फ दादवा ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले अन्तर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र राम रतन को गिरफ्तार किया"-शौर्य सुमन, एसपी, जमुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details