जमुई:बिहार के जमुई (Crime in jamui)में विधायक पुत्र सहित आठ लोगों पर परिवाद दायर कर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. व्यवहार न्यायालय जमुई (Civil Court Jamui) के मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में बीते वर्ष वादी सोना कुमारी के द्वारा मारपीट लूटपाट एवं डायन प्रताड़ना से जुड़ा परिवाद दर्ज दिया गया था. वादी पक्ष के अधिवक्ता चंदन कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल 2021 को वादी सोना कुमारी पति विपिन रावत ग्राम इकेरिया थाना जमुई वर्तमान पता सोना कुमारी पिता सदानंद रावत सिरचंद नवादा के द्वारा न्यायालय में परिवार दायर किया गया था.
ये भी पढ़ेंः Journalist Murder In Bihar : जमुई में पत्रकार की गोली मारकर हत्या
8 लोगों को आरोपी बनाया गया है: दायर परिवाद में वादी सोना कुमारी ने हथियार के साथ घर में घुसकर मारपीट एवं लूटपाट करने तथा डायन बताकर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया था. दायर परिवाद में कुल 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों में सुधीर रावत पिता गणेश रावत, सुधीर रावत, का साला सीटू रावत और बिट्टू रावत , फरोज रावत पिता रामकिशोर रावत, श्रीकांत कुमार रावत पिता फरोज रावत निशांत कुमार रावत पिता फरोज रावत प्रीति देवी पति सुधीर रावत और राजीव रावत पिता दामोदर रावत नामजद हैं. नामजद आरोपीयों के विरुद्ध धारा 323, 341, 354, 354 b , 307,379,380,504 , 506/3 एवं 3 / 4 डायन एक्ट के तहत माम या गया था.