बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेशनल शूटिंग में श्रेयसी सिंह ने जीता पदक, कहा- 'सफलता के अंजाम तक पहुंचता है संघर्ष' - Etv Bharat news

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) के डबल ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जातने के बाद जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा है कि हर पेशेवर खिलाड़ी के जीवन में कई ऐसे चरण आते हैं, जब उसे खेल के प्रतिभा के साथ-साथ विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का जज्बा भी दिखाना पड़ता है. पढ़ें पूरी खबर..

श्रेयसी सिंह
श्रेयसी सिंह

By

Published : Dec 4, 2022, 5:39 PM IST

जमुई: अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित (Shreyasi Singh honored with Arjuna Award) और गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह राजनीति में आने के बाद भी खेल में अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने में पीछे नहीं हैं. विधायक रहते हुए इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह ने अब नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दो मेडल अपने नाम कर अपनी प्रतिभा का एक बार फिर लोहा मनवा लिया है. इस पर श्रेयसी सिंह ने कहा है कि हर पेशेवर खिलाड़ी के जीवन में कई ऐसे चरण आते हैं, जब उसे खेल के प्रतिभा के साथ-साथ विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का मद्दा भी दिखाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें : हाथ में तिरंगा.. बुलेट पर सवार.. श्रेयसी ने भरी हुंकार- नीतीश कुमार ने जनता और BJP से किया धोखा

जीत के लिए परिवार और लोगों को दी शुभकामना :इंटरनेशनल कॉमनवेल्थ गेम के शूटिंग इवेंट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह ने अपने परिवारजनों अभिभावक सामान कुछ जमुई क्षेत्र के वासियों के शुभकामना का नतीजा को ही सफलता का कारण बताया है. सफलता-असफलता इसी संघर्ष पर टिकी होती है. श्रेयसी सिंह ने कहा है कि कि उनकी इच्छा रहेगी कि राजनीति और खेल जीवन में लगातार संघर्ष जारी रखकर जनसेवा का हर संभव प्रयास करती रहूंगी.

डबल ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक पर लगाया निशाना :जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने बीते गुरुवार को दिल्ली में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है. इससे पहले बीते मंगलवार को श्रेयसी सिंह ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के इसी आयोजन में शॉटगन इवेंट में कांस्य पदक जीता था. बताते चलें कि भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पुत्री हैं. जिनकी मां पुतुल कुमारी भी बांका की पूर्व सांसद हैं.

ये भी पढ़ें : श्रेयसी सिंह ने JDU पर कसा तंज, बोलीं 2024 और 2025 में BJP अकेले चुनाव लड़ेगी और जीत कर दिखाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details