बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी खैरा मंडल अध्यक्ष समेत 2 लोग शराब की नशे में गिरफ्तार

जमुई के खैरा प्रखंड के भौंड गांव में शराब पार्टी चल रही थी. जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बीजेपी के खैरा मंडल अध्यक्ष रामधनी वर्णवाल शामिल हैं. सूबे में (Liquor Ban In State) शराबबंदी लागू होने के बावजूद ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही हैं. आगे पढ़िए पूरी खबर..

बीजेपी खैरा मंडल अध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार
बीजेपी खैरा मंडल अध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार

By

Published : Dec 3, 2021, 3:27 PM IST

जमुई:बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू होने के बावजूद आए दिन लोग शराब के नशे में या फिर बेचने के मामले में गिरफ्तार होते हैं. हालांकि कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार (CM NITISH KUMAR) ने शराबबंदी को लेकर फिर से समीक्षा बैठक (Review Meeting On Liquor Ban) की थी. समीक्षा बैठक के बाद पुलिस ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. ताजा मामला जमुई के खैरा इलाके में पुलिस ने शराब पार्टी में छापेमारी कर बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-विधान परिषद में शिक्षा मंत्री की घोषणा, बिहार में 6400 विद्यालय सहायकों की होगी बहाली

दरअसल, मामला खैरा प्रखंड क्षेत्र के भौंड गांव की है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी की भौंड गांव में शराब पार्टी की जा रही है. इसी दौरान खैरा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक भगवान राम के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया और मौके पर छापेमारी की गई. इस दौरान शराब पीते हुए नशे में टुन्न हालत में भारतीय जनता पार्टी के खैरा मंडल अध्यक्ष रामधनी वर्णवाल को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें भौंड स्कूल में टोला सेवक के पद पर कार्यरत राम लखन मांझी तथा उसी गांव का निवासी पवन गोस्वामी शामिल हैं.

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले चकाई थाना क्षेत्र से बीजेपी आईटी सेल के संयोजक को शराब पीते गिरफ्तार किए जाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था, कि भाजपा के एक अन्य नेता ने शराबबंदी कानून का उल्लंघन करते हुए शराब पार्टी की. इस दौरान उनकी किस्मत अच्छी नहीं रही और पुलिस ने रेड कर बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-अररिया में 5 साल की मासूम के साथ रेप, परिजनों को जान से मारने की मिली धमकी

वहीं पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों को मेडिकल जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया है, जहां उनकी जांच की जा रही है. फिलहाल सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने और उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. एक तरफ सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार शराबबंदी को लेकर पूरे राज्य में सख्ती बनाए हुए हैं, तो वहीं सरकार के सहयोगी दल भाजपा के नेताओं के द्वारा जिले में शराब बंदी कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details