बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः BDO ने उठाया असहाय परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च, लोग कर रहे हैं तारीफ

गरसंडा गांव की एक विधवा परिवार के भरण पोषण के लिए बीडीओ से सरकारी मदद मांगने पहुंची थी. बीडीओ ने उसकी व्यथा सुनकर उसके चारो बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा लिया.

जमुई
जमुई

By

Published : Jul 3, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:15 PM IST

जमुईः सदर प्रखंड के बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक परिवार के चार गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाया. वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ गरसंडा गांव निवासी ज्योति देवी के घर पहुंचे और उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की.

सरकारी मदद की लगाई थी गुहार
दरअसल 30 जून को ज्योति देवी अपनी सास के साथ बीडीओ कार्यालय पहुंची थी. जहां वे बीडीओ अपनी व्यथा बताते हुए सरकारी मदद की मांग की थी. उन्होंने बताया कि घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य और उसके पति की एक साल पहले मौत हो गई. वे कैंसर से पीड़ित थे. महिला की बात सुनकर बीडीओ ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. जिसके बाद महिला घर लौट गई.

पेश है रिपोर्ट

लोग कर रहे हैं सराहना
फिर पुरुषोत्तम त्रिवेदी अपनी शादी की सालगिरह के दिन परिवार के साथ अचानक ज्योति के घर पहुंचे. बीडीओ को घर के दरवाजे पर देखकर ज्योति को यकीन नहीं हो रहा था. ज्योति ने कहा कि गरीबी के कारण परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया था. अधिकारी के इस पहल के बाद हिम्मत मिली है. वहीं, इलाके में भी लोग बीडीओ के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details