जमुई:जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में जमुई के एथलीट ने आंध्रप्रदेश में जीत हासिल की है. एथलीट राजकुमार और अंजनी ने नेशनल एथलेलिक्स में गोल्ड मेडल हासिल कर जमुई को गौरवान्वित किया है. दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में जमुई में तिरंगे के साथ विजय जुलूस निकाला गया.
जमुई: 35वें जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीते खिलाड़ियों का भव्य स्वागत - गोल्ड मेडल
आंध्रप्रदेश के गुंटूर में हुए 35वें जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जमुई की बेटी अंजनी और बेटे राजकुमार ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड हासिल कर जमुई का नाम ऊंचा कर दिया है. राजकुमार ने अंडर-16 और अंजनी ने अंडर-20 जेवलिन थ्रो में गोल्ड हासिल किया है.
अंडर-16 जेवलिन थ्रो में राजकुमार को मिला गोल्ड
बता दें कि 2 से 6 नवंबर तक आंध्रप्रदेश के गुंटूर में 35वें जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस चैंपियनशिप में बिहार की टीम में 34 एथलीट का चयन किया गया था. उनमें से 6 एथलीट को जमुई से चुना गया था. इस दौरान अंडर-16 जेवलिन थ्रो में 59.23 मीटर जेवलिन फेंककर जमुई के राजकुमार गुप्ता ने गोल्ड मेडल हासिल किया. राजकुमार ने जमुई के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें खूब मेहनत के साथ खेलने और दौड़ने को कहा.
अंडर-20 जेवलिन थ्रो में अंजनी को मिला गोल्ड
वहीं, जमुई की बेटी अंजनी कुमारी ने अंडर-20 जेवलिन थ्रो में 45.94 मीटर जेवलिन फेंककर गोल्ड मेडल हासिल किया. अंजनी ने अपनी जीत की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार उसके माता-पिता ने खेल के प्रति उसे प्रोत्साहित किया, उसी प्रकार अन्य माता-पिता भी अपने बेटों और बेटियों दोनों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करें. एथलिट ने कहा कि गोल्ड मेडल मिलने के बाद जमुई के लोगों की ओर से जिस प्रकार सम्मानित किया गया, उसे काफी अच्छा लगा.