जमुई (झाझा): मंगलवार को जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद ने झाझा रेलथाना का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलएसपी ने सबसे पहले स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म का निरीक्षण किया. इसके बाद जीआरपी थाना में केंसो का रिव्यू शुरू किया.
लंबित मामलों की जांच
रेल एसपी ने जीआरपी थाना में महत्वपूर्ण पंजियों के साथ-साथ हाजत पंजी, लंबित मामले और निष्पादन मामले की फाइलों की भी जांच की. इस दौरान जो भी कमियां दिखी, उसे अविलंब दूर करने का निर्देश रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमार को दिया.
रेल एसपी ने किया निरीक्षण सुविधा, सुरक्षा पर चर्चा
लाॅकडाउन में जो भी स्पेशल गाड़ी का परिचालन क्यिूल-आसनसोल रेलखंड पर चलाई जा रही है, उसमें यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा. एसपी ने थाना में पड़े लंबित कांड के अनुसंधान पर भी पूछताछ की. अपराध नियंत्रण, प्लेटफार्म पर संदिग्ध, शराब तस्करी करने वालों पर नजर बनाये रखने का भी निर्देश उन्होंने थानाध्यक्ष को दिया.
चुनाव को लेकर जिम्मेवारी
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में हमलोगों के ऊपर भी जिम्मेवारी बढ़ गयी है. चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो इसके लिये हमलोग भी पूरी तैयारी मे जुटे हुये हैं. बिहार में शराब पूर्ण बंदी है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए शराब तस्कर पर हमलोग लगातार नजर बनाये रखेगे. इसके लिये जो भी गाड़ी इस रूट पर झारखंड और बंगाल से आ रही है वैसे गाड़ियों पर विशेष रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा है.