बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News : चचेरे-भाई-बहन की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में डूबने से मौत हो गई. घटना सोनो प्रखंड क्षेत्र के लोहा पंचायत के जोकटिया गांव की है. बताया जा रहा कि दोनों मासूम नदी किनारे शौच करने गए थे. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया. जिसके कारण वह गहरे पानी में डूब गए. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मासूम चचेरे भाई बहन की मौत
मासूम चचेरे भाई बहन की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 7:49 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई से डूबने से दो मासूमों की मौतहो गई है. जिसमें एक लड़की और एक लड़का है. दोनों शौच से लिए नदी किनारे गये थे. तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गये. मामला सोनो प्रखंड क्षेत्र के लोहा पंचायत के जोकटिया गांव का है. मृत बच्ची की पहचान सुदीन ठाकुर का 10 वर्षीय पुत्री देविका कुमारी और मृत बच्चे की पहचान बच्चू ठाकुर के 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई जो रिश्ते में चचेरा भाई-बहन थे.

ये भी पढ़ें: ननिहाल छठ मनाने आये बालक की डूबने से मौत, अर्घ्य देने के बाद नहाने लगा था पोखर में

जमुई में बच्चे की डूबने से मौत : घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शौच के दौरान दोनों मासूम गहरे पानी में चले गए, जिसके बाद दोनों को डूबता देख हमने शोरगुल मचाया. आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. दोनों नदी में डूब गये. ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को नदी से निकालने के बाद परिजनों की मदद से इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डाॅक्टर नबाब ने जांच करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

"मेरा पुत्र और मेरी भतीजी दोनों घर से लगभग एक किलोमीटर दूर उलाय नदी की तरफ गये और कुछ देर के बाद ग्रामीणों के द्वारा दोनों बच्चों के डुबने की खबर आई तो नदी के पास पहुंचा तो ग्रामीणों की मदद से दोनो बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया."- बच्चू ठाकुर, मृत प्रिंस के पिता

परिजनों में मचा कोहराम:पीड़ित के पिता ने बताया कि नदी में बालू के उठाव होने के कारण गड्ढा हो गया है. जहां दोनों बच्चे का डूबने से मौत हो गई.वहीं दोनों बच्चे को डाॅक्टर के द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया. मृत बच्ची देविका और मृत बच्चे गांव के ही स्कूल में एक साथ पढ़ाई करते थे. घटना की जानकारी गांव वालों को भी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details