बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: विधायक ने पत्रकारों के सर्टिफिकेट चेक करने की दी धमकी - Offensive statement on journalists in Jamui

गुरुवार को एक अभिनंदन समारोह के दौरान मंच से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने पत्रकारों को नक्सलियों का दलाल कहा.

jamui
विधायक का पत्रकारों पर आपत्तिजनक बयान

By

Published : Dec 17, 2020, 11:35 PM IST

जमुई: जिले के चकाई में गुरुवार को एक अभिनंदन समारोह के दौरान मंच से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने पत्रकारों को नक्सलियों का दलाल कहा. मीडिया की उपस्थिति में विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पत्रकार बाज नहीं आए तो वो सभी का सर्टिफिकेट चेक करना शुरु कर देगें.

बता दें कि इससे पहले भी विधायक सुमित सिंह पत्रकारों पर बयानबाजी कर चुके हैं. सोनो में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ पत्रकार नक्सलियों की दलाली करते हैं.

"तुम्हारे खबर के हम मोहताज नहीं है. जो लड़का सरकार से लड़ सकता है, वो आपके सड़े हुए अखबार से क्यूं नहीं लड़ सकता. कितनी आपकी औकात है? अगर आप ज्यादा करेंगे तो हम पत्रकारों का सर्टिफिकेट चेक करवाना शुरू कर देंगे. चार लाइन लिखने बोलने नहीं आता है और ब्यूरो बन जाते है. दलाली काम है इनका. नक्सलियों की दलाली करते है. हमसे पूछिए हम टेलीफोन का रिकॉर्ड भी दे देंगे. हमारे पास सबका खाका है. हम भी पत्रकारों का पंचनामा छापना शुरू कर देंगे. होश ठिकाने आ जाएगा. बहुत अवैध पैसा कमा लिया है."-सुमित सिंह, निर्दलीय विधायक.

पत्रकारों को बताया बेईमान और बिकाऊ
सुमित सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा बेईमान बड़े बड़े मीडिया हाउस के पत्रकार हैं. खाने की खर्ची नहीं होती थी, आज महंगे गाड़ियों के बड़े शोरूम खोलकर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित पत्रकारों को मैं अपना भाई मानता हूं. लेकिन कुछ बिकाऊ पत्रकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details