बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चकाई से निर्दलीय उम्मीदवार सुमित सिंह की जीत पर समर्थकों ने मनाया जश्न, खूब फोड़े पटाखे

चकाई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित सिंह की जीत पर समर्थकों ने गुलाल लगाकर मिठाई खिलाया. निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह को कुल 4 लाख 53 हजार 75 वोट मिले हैं.

chakai
जश्न

By

Published : Nov 11, 2020, 12:28 AM IST

जमुई: चकाई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह की जीत पर उनके समर्थकों ने मंगलवार की शाम को जमकर जश्न मनाया. समर्थकों ने होली और दीपावली एक साथ मनाया. समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया.

फोड़े पटाखा

मतगणना परिणाम के अनुसार, निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह को कुल 4 लाख 53 हजार 75 वोट मिले हैं. वहीं, आरेजडी उम्मीदवार सावित्री देवी दूसरे नंबर पर 4 लाख4 हजार 721 मतों के साथ रही. जेडीयू उम्मीदवार संजय प्रसाद को 3 लाख 9 हजार 205 मत जनता ने दिए. जबकि, चिराग पासवान के रोड शो करने के के बाद भी लोजपा के संजय कुमार मंडल को महज 2 लाख 2 हजार 575 वोट मिले. सुमित कुमार सिंह के समर्थकों ने जमकर नारे लगाए हैं.

जीत पर पटाखे फोड़े

चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के परिणाम

उम्मीदवार पार्टी वोट
संजय कुमार मंडल लोजपा 22575
सुमित कुमार निर्दलीय 45375 (विजय)
सावित्री देवी आरजेडी 45375
संजय प्रसाद जेडीयू 39205

जीत की घोषणा की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक चकाई चौक पहुंचे और जश्न मनाया. रंग गुलाल उड़ा कर जीत की होली खेली गई. इस मौके पर समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details